डॉक्ट्रिन ऑफ पार्ट परफॉर्मेंस और पिनल लॉ क्या है? (सेक्शन 53A)- part 21
आंशिक पालन का सिद्धांत (doctrine of part performance) क्या है?
डॉक्ट्रिन ऑफ पार्ट परफॉर्मेंस का सामान्य आशय यह है कि किसी संविदा के आंशिक पालन से भी कुछ अधिकार उत्पन्न हो जाते हैं। यह सिद्धांत संपत्ति संबंधी मामलों में उपयोग में आता है जो कि संविदा का एक विशेष प्रकार होता है इसलिए यह सिद्धांत (doctrine) संविदा अधिनियम में नहीं बल्कि संपत्ति अंतरण अधिनियम में शामिल किया गया है।
किसी संविदा में (जैसे किसी वस्तु के खरीद-बिक्री के लिए संविदा) में अधिकार तभी उत्पन्न होते है जब कि संविदा का पूरी तरह पालन हो जाए या उसके पालन के लिए कोई कार्य किया जाय। लेकिन कुछ स्थितियों में संविदा के आंशिक पालन (part performance) से भी कुछ अधिकार उत्पन्न हो जाते हैं, यही संक्षेप में डॉक्ट्रिन ऑफ पार्ट परफॉर्मेंस का आशय है।
डॉक्ट्रिन ऑफ पार्ट परफॉर्मेंस (the doctrine of part performance) साम्या के सिद्धांत (principle of equity) पर आधारित है। इसका उद्गम तो इंग्लैंड में हुआ लेकिन 1929 में संपत्ति अंतरण अधिनियम (the Transfer of Property Act), 1882 में संशोधन करके इसमे सेक्शन 53A जोड़ कर पार्ट परफॉर्मेंस के सिद्धांत (doctrine of part performance) को इसमे शामिल कर लिया गया।
यह सेक्शन मूल रूप से इस तरह है:
53A. Part performance— Where any person contracts to transfer for consideration any immovable property by writing signed by him or on his behalf from which the terms necessary to constitute the transfer can be ascertained with reasonable certainty,
and the transferee has, in part performance of the contract, taken possession of the property or any part thereof, or the transferee, being already in possession, continues in possession in part performance of the contract and has done some act in furtherance of the contract,
and the transferee has performed or is willing to perform his part of the contract, then, notwithstanding that where there is an instrument of transfer, that the transfer has not been completed in the manner prescribed therefor by the law for the time being in force,
the transferor or any person claiming under him shall be debarred from enforcing against the transferee and persons claiming under him any right in respect of the property of which the transferee has taken or continued in possession, other than a right expressly provided by the terms of the contract:
Provided that nothing in this section shall affect the rights of a transferee for consideration who has no notice of the contract or of the part performance thereof.]
संक्षेप में ट्रान्सफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट का सेक्शन 53A कहता है कि अगर एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से करार करता है और उस करार के तहत कार्य करते हुए दूसरे व्यक्ति को कुछ खर्च करना पड़ता है या कोई हानि सहनी पड़ती है, तो उसे इसके लिए भुगतान प्राप्त करने के अधिकार है। अर्थात उसका अधिकार केवल इस कारण खतम नहीं होगा कि संविदा की कुछ औपचारिकता पूरी नहीं हुई है।
उदाहरण के लिए A ने B से एक संपत्ति खरीदने के लिए करार किया। इस पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर हो गए और विहित स्टम्प भी लग गया। केवल रजिस्ट्री बचा रह गया था। B ने इसके लिए मूल्य (consideration) भी पूरा या उसका कुछ भाग भी अग्रिम (advance) के रूप में A को दे दिया है।
अब अगर A उसे संपत्ति का कब्जा देने से मना करता है तो B के पास यह अधिकार है कि वह अपने द्वारा किए गए भुगतान वापस ले ले या संविदा का पालन करवाने के लिए (specific performance) कोर्ट से कहे।
इसी तरह अगर B बाकी का भुगतान करने से मना कर देता है, या बिना भुगतान के ही कब्जा के लेता है तो A को भी अधिकार है कि वह कोर्ट से अपने अधिकार का पालन करवा सके। पक्षकार इस बात का बचाव नहीं ले सकते है कि अभी तो संविदा पूर्ण नहीं हुई है क्योंकि रजिस्ट्री नहीं हुई है। सेक्शन 53A के लागू होने के लिए निम्नलिखित शर्ते हैं:
- संविदा वैध और विधि द्वारा पालनीय होना चाहिए। शून्य संविदा पर यह सिद्धांत लागू नहीं होता है।
- संविदा लिखित और हस्ताक्षरित होना चाहिए और किसी अचल संपत्ति (immovable property) के अंतरण (transfer) के लिए होना चाहिए।
- वादी द्वारा उस संविदा को अग्रसर करने में कोई कार्य किया जाना चाहिए।
- वादी (जिसके नाम सम्पति का ट्रान्सफर किया गया हो-transferee) का कार्य संविदा के अंतर्गत होना चाहिए इसलिए संविदा से पहले किए गए कार्यों को इसमे शामिल नहीं किया जाएगा।
- वादी संविदा के तहत अपने वचन का पालन कर चुका हो, या इसके लिए तैयार हो। .
पिनेल लॉ (Pinnel’s law) क्या है?
अथवा, “doctrine of accord and satisfaction” से क्या आशय है?
भारतीय संविदा अधिनियम (the Indian Contract Act) में ट्रान्सफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के सेक्शन 53A की तरह कोई सेक्शन नहीं है जो संविदा मे पार्ट परफॉर्मेंस के सिद्धांत को लागू करता है । पर सेक्शन 53A भी एक विशेष तरह की संविदा के लिए ही प्रावधान करता है।
डॉक्ट्रिन पार्ट परफॉर्मेंस और “doctrine of accord and satisfaction” के संबंध में एक बहुत पुराना केस लॉं है जिसे पिनेल लॉ (Pinnel Law) कहते है। पिनेल केस [Pinnel’s Case [1602] 5 Co. Rep. 117a, इस केस को Penny v Cole केस भी कहते हैं] इस प्रकार था:
Cole ने Pinnel से 8 पाउंड 10 शिलिंग लिया था। उसने 5 पाउंड 2 शिलिंग लौटा दिया जिसे पिनेल ने स्वीकार कर लिया। बाद में पिनेल ने शेष रकम के लिए वाद दायर किया। प्रतिवादी Cole का बचाव यह था कि Pinnel के आग्रह पर उसने यह (कम) रकम दिया था और वादी ने यह रकम पूर्ण राशि के बदले (full satisfaction for the debt) स्वीकार किया था और इसलिए अब और उसकी कोई देनदारी नहीं बची है।
इस केस में सर एडवर्ड कोक (Sir Edward Coke) ने पार्ट परफॉर्मेंस के सिद्धांत की व्याख्या करते हुए कहा कि किसी ऋण का आंशिक भुगतान ऋणी को उसके पूरे ऋण के दायित्व से मुक्त नहीं करता है।
“किसी बड़ी रकम के ऋण के बदले कम रकम को स्वीकार करना ऋणदाता के लिए तुष्टिकरण (satisfaction) नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसकी संभावना नहीं होती है कोई व्यक्ति एक बड़ी राशि के बदले कम राशि से संतुष्ट हो जाए। लेकिन पैसे के बदले किसी वस्तु को लौटना संतुष्टिकारक हो सकता है क्योंकि यह संभव है कि यह वस्तु ऋणदाता के लिए पैसे से अधिक लाभदायक हो।”
प्रस्तुत केस में प्रतिवादी ने यह नहीं कहा कि उसने कम रकम ऋण के पूर्ण तुष्टीकरण के लिए दिया था (जैसा कि विधि के अनुसार होना चाहिए) बल्कि उसने ऋण के एक भाग (अंश) के अदायगी के लिए दिया था लेकिन वादी (ऋणदाता) ने उसे पूर्ण संतुष्टि के रूप में ग्रहण किया था।
संविदा का पालन के लिए प्रस्थापना (offer) (टेंडर) उस पक्ष द्वारा दिया जाना चाहिए जो ऐसा करना चाहता है न कि उस पक्ष द्वारा जो इसे स्वीकार करता है। इसलिए प्रस्तुत केस में ऋण के एक भाग के भुगतान (पार्ट परफॉर्मेंस) द्वारा पूर्ण ऋण का भुगतान हुआ नहीं माना जाएगा इसलिए वादी के पक्ष में निर्णय दिया गया।
पिनेल केस में दिए गए मत को Foakes v Beer [1884] और Jorden v Money [1854] केस में भी लागू किया गया।
इन केसों में जिस सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया उसे “doctrine of accord and satisfaction” कहते हैं। इस सिद्धांत का आशय यह है कि किसी संविदा या अपकृत्य (tort) में अगर दोनों पक्ष किसी बड़ी राशि के बदले कोई छोटी राशि या अन्य कोई वस्तु या सुविधा या अधिकार लेने पर राजी हो जाय तब यह नई संविदा हो जाती है और दूसरा पक्ष मूल संविदा के दायित्व से मुक्त हो जाता है।
एक बार यह सामंजस्य और संतुष्टि (accord and satisfaction) पूर्ण राशि के बदले में स्वीकार कर लेने के बाद लेनदार पक्ष फिर से शेष राशि के लिए न्यायालय से समक्ष वाद नहीं कर सकता है। देनदार पक्ष को अब नए संविदा के अनुसार राशि देनी होगी। लेकिन अगर वह इस नए संविदा का पालन नहीं करता यानि कि वह राशि भी नहीं चुकाता तब मूल संविदा लागू हो जाएगी।
इसका आशय यह accord and satisfaction संविदा के पालन नहीं होते तक मूल संविदा निलंबित (suspended) रहता है।
उदाहरण के लिए A ने B से 10,000 रु 10% ब्याज पर उधार लिया। लेकिन वह समय पर यह उधार लौटा नहीं पाया। B ने उससे कहा कि अगर वह पैसे वापस नहीं दे सकता है तो 5000 रु नकद (as cash) और 5,000 रु का माल उसके दुकान के लिए आपूर्ति कर दे। उसने ब्याज के दायित्व से उसे मुक्त कर दिया।
A ने 5000 नकद और 5000 का माल उसे दे दिया। अब उसका B के प्रति कोई दायित्व नहीं रहा और बाद में B उसे ब्याज देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। लेकिन अगर A इस नई संविदा का पालन नहीं कर पाता और तब वह ब्याज सहित 10,000 रु के देनदारी के लिए उत्तरदायी होगा। वह यह नहीं कह सकता है कि B ने ब्याज से उसे मुक्त का दिया है और अब नई संविदा लागू होगी।