खर्चा पाने का अधिकार (Maintanance)

Share

Table of Contents

खर्चा पाने का अधिकार क्या है?

एक सभ्य समाज एक व्यस्क, स्वस्थ और सक्षम पुरुष से यह अपेक्षा करता है वह अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता का भरण पोषण करें । इस अपेक्षा को कानून भी मान्यता देता है। वर्तमान में चूंकि महिलाएं भी उपार्जन करने लगी हैं इसलिए कुछ स्थितियों को उनका भी दायित्व कानून द्वारा माना गया है। इसे “भरण पोषण के लिए खर्च” और इंग्लिश में “maintenance” कहते हैं ।     

खर्चा पाने का अधिकार किस-किसको है ? (अर्थात खर्चे की मांग कौन कर सकता है ?)

भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता यानि सीआरपीसी की धारा 125 चार तरह के संबंध के लिए भरण पोषण की व्यवस्था करता है। ये है:पत्नी, मातापिता, नाबालिग संतान और कुछ परिस्थितियो मे बालिग संतान।

1. ऐसी पत्नी जो अपना खर्चा वहन करने मे सक्षम नहीं है, अपने पति से मेंटेनेन्स ले सकती है । ऐसी पत्नी, जो

छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा कर रही है, या जिसकी आय पति से बहुत कम हो, उसे भी अपना खर्च वहन करने में असक्षम माना जाता है और वह भी इस धारा के तहत पति से खर्चा पाने की हकदार है।

2. ऐसी नाबालिग (minor) संतान जो अपना भरण-पोषण करने के लिए सक्षम नहीं है, को पिता से भरण-पोषण के लिए खर्चा पाने का अधिकार है। इसके लिए शर्त केवल यह है कि संतान नाबालिग हो, उसका वैध या अवैध होना कोई मायने नहीं रखता है।

3. बालिग (major) संतान भी कुछ विशेष स्थिति में पिता से खर्च ले सकती है। अगर कोई बालिग पुत्र शारीरिक या मानसिक असामान्यता या जख्म के कारण अपना खर्च चलाने के लायक नहीं हो, तो वह पिता से यह हक मांग सकता है। यह अधिकार भी वैध या अवैध दोनों तरह के पुत्र को है। लेकिन व्यस्क विवाहिता पुत्री को यह अधिकार नहीं है क्योंकि उसे पति से खर्चा पाने का अधिकार होता है।

Read Also  हिन्दू दत्तक एवं पालन-पोषण अधिनियम, 1956 (Hindu Adoption & Maintanance Act)

4. ऐसे माता-पिता जो खुद का खर्च चलाने में सक्षम नहीं है, को भी बेटे से इस कानून के अनुसार खर्चा मिल सकता है।

हिंदू अडॉप्शन एंड मेंटेनेंस एक्ट 1956 की धारा 18 पत्नी को, धारा 19 विधवा बहू को, और धारा 20 बच्चों और माता-पिता को यह अधिकार देता है।

इसके अलावा भरण-पोषण के खर्चे के लिए कई विशेष कानून भी हैं; जैसे मुस्लिम महिलाओं के लिए 1986 में बना कानून, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2007 में बना कानून, आदि।

खर्चा या मेंटेनेंस की मांग किससे किया जा सकता है ? यानि कानून द्वारा किसे खर्चा देने के लिए बाध्य किया जा सकता है ?

अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों का पालन पोषण करना हर व्यस्क व्यक्ति का दायित्व होता है और साधन होने के बावजूद अगर वह जानबूझकर ऐसा नहीं करता है तो कानून द्वारा उससे ऐसा करने के लिए मजबूर किया जा सकता है।

      
लेकिन अगर वह व्यक्ति किसी मजबूरी से, या साधन नहीं होने की वजह से, चाहकर भी इनको ठीक से नहीं रख पाता अर्थात उचित मेंटेनेंस नहीं दे पाता हो, तो उसके विरुद्ध मेंटेनेंस का दावा नहीं किया जा सकता है।

नाबालिग से भी यह नहीं मांगा जा सकता है। धारा 125 से लागू होने की दो शर्ते हैं – पहला, पति, पिता या बेटा, जिससे भी क्लेम किया जा रहा हो, वह आर्थिक रूप से सक्षम हो, और दूसरा, वह जानबूझकर खर्चा नहीं देता हो।

मातापिता और अन्य बुजुर्गो को कानून द्वारा क्या अधिकार किए गए है?

                    सीआरपीसी की धारा 125 माता-पिता को भी बेटे से खर्चा पाने का अधिकार देता है। यह बात ध्यान देने की है कि यह धारा मातापिता की परिभाषा मे सौतेले माता या पिता को शामिल नहीं करता है।

लेकिन विभिन्न हाई कोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट ने इस धारा की उदार व्याख्या करते हुए सौतेली माँ को इस धारा के तहत मेंटेनेंस पाने के लिए अधिकारिणी (entitled) माना है बशर्ते वह विधवा हो, उसकी अपनी कोई संतान नहीं हो और न ही उसकी आय का कोई साधन हो। अगर वह कोई छोटा-मोटा काम कर थोड़ा-बहुत कमा लेती हो तो उसे आय नहीं माना जाएगा ।

   बुजुर्गो को अपने भरण-पोषण के लिए खर्चा पाने का क्या अधिकार है ?

           मार्च 2011 में सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नीति घोषित की थी इस नीति के तहत वरिष्ठ नागरिकों को खर्चा पाने सहित कई लाभ दिया गया है। 2007 में पारित “मेंटेनेंस औफ़ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन्स एक्ट” के अनुसार मेंटेनेंस पाने का अधिकार ऐसे सभी सीनियर सिटीजन्स को दिया गया है जो अपनी आय (income) या संपत्ति से अपना भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं है।

Read Also  विवाह-विच्छेद (Dissolution of marriage or divorce)- केस लॉ

इसमे माता-पिता के साथ दादा-दादी, नाना-नानी या अन्य बुजुर्ग भी शामिल है। जिन वरिष्ठ नागरिकों को कोई संतान नहीं है, वह अपने ऐसे संबंधी या किसी ऐसे कानूनी उत्तराधिकारी से खर्चे पानेके लिए हकदार हैं जो उनकी मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति का वारिस होगा ।

         हिंदू अडॉप्शन एंड मेंटेनेंस एक्ट की धारा 20 भी बुजुर्ग माता-पिता को खर्चा पाने का अधिकार देता है। यह अधिकार वह अपने बेटे-बेटी से, या उनकी संतान से, या अपने कानूनी उत्तराधिकारी से ले सकते हैं, लेकिन खर्चे का दावा किसी नाबालिग के विरुद्ध नहीं किया जा सकता है।

पत्नी को भी अपने पति से खर्चा पाने का अधिकार पाने का क्या अधिकार है?

           मातापिता के अतिरिक्त पत्नी को भी अपने पति से भरणपोषण के लिए खर्चा यानि मेंटेन्स पाने का अधिकार होता है और पति अगर उसे यह अधिकार देने से मना करे तो वह कोर्ट से यह प्रार्थना कर सकती है कि उसके पति से उसे यह दिलवाया जाय।

    पत्नी घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के अतिरिक्त सीआरपीसी की धारा 125 के तहत भी मेंटेनेंस मांग सकती है। हिंदू अडॉप्शन एंड मेंटेनेंस एक्ट की धारा 18 भी पत्नी को यह अधिकार देता है। यह अधिकार पति से अलग रहने वाली पत्नी को भी है।

क्या तलाकशुदा पत्नियों को भी खर्चा पाने का अधिकार है ?

             हां, तलाक शुदा पत्नियों को भी यह अधिकार है। “हिंदू मैरिज एक्ट” का सेक्शन 24 तलाकशुदा पत्नी को यहअधिकार देता है । तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को “मुस्लिम वीमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन डिवोर्स एक्ट”, 1986 के सेक्शन 3 क द्वारा यह अधिकार दिया गया है।

सीआरपीसी के सेक्शन 125 के तहत यह अधिकार हिंदू और मुस्लिम दोनों पत्नियों के लिए है । पत्नियों को तलाक के बाद भी मेंटेनेंस तब तक मिलेगा जब तक कि वह दूसरी शादी नहीं कर लेती ।

क्या महिलाएं मेंटेनेंस केवल पति से मांग सकती है ? अर्थात यदि कोई महिला विधवा है,या उसका पति लापता है, या किसी बीमारी या शारीरिक लाचारी के कारण पत्नी और बच्चे का खर्च वहन नहीं कर सकता है, तो क्या पत्नी सास-ससुर से मेंटेनेंस मांग सकती है ?

      इसका जवाब हां मे है। “हिंदू अडॉप्शन एंड मेंटेनेंस एक्ट, 1956” के अनुसार अगर किसी विधवा की अपनी इंकम,या अपने पति द्वारा छोड़ी गई संपत्ति से इतनी इंकम नहीं हो कि वह अपना खर्च चला सके, और ना ही उसे कोई संतान हो जो कि उसका खर्चा चला सके, तो वह अपने ससुर से खर्चा मांग सकती है, बशर्ते ससुर के पास पर्याप्त संपत्ति हो।

Read Also  हिन्दू विवाह (Hindu Marriage) (धारा 5-8)

क्या लिव इन पार्टनर इसके लिए क्लेम कर सकती है ?

इसके लिए अभी कोई निश्चित नियम नहीं बना है लेकिन सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्टस ने जो रुख अपनाया है उसके अनुसार अगर लीव-इन पार्टनर बहुत दिनों से साथ रह रहे हो, और आसपास के लोग उन्हें पति-पत्नी के रूप में जानते हो,तो ऐसी पार्टनर और बच्चों को मेंटेनेंस का राइट मिल सकता है। 

क्या पति को भी पत्नी से मेंटेनेंस मिल सकता है ?

          अब भारत में भी हाउस हसबैंड का चलन शुरु हो गया है। महिलाएं भी कमाने लगी हैं । इसलिए यह प्रश्न और भी महत्वपूर्ण हो गया है । इस संबंध में अभी तक कोई विशेष कानून नहीं है मगर अदालतों के फैसले को देखते हुए इसका जवाब हां में दिया जा सकता है। अगर पत्नी की इंकम ज्यादा हो और पति किसी कारण से कमाने लायक नहीं हो, तो ऐसी स्थिति में वह पत्नी से खर्चा मांग सकता है । पर अगर वह नौकरी करने या किसी अन्य तरीकों से कमाने के लायक हो, और जानबूझकर काम नहीं करता हो, तो उस स्थिति में उसे पत्नी से मेंटेनेंस पाने का अधिकार नहीं होगा।

बच्चो को अपने मातापिता से मेंटेनेंस का क्या राइट है ?

            अपने मातापिता और पत्नी के अतिरिक्त अपने बच्चों का उचित देखभाल करना और खर्चा देना भी प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक और कानूनी कर्तव्य होता है है। सीआरपीसी की धारा 125 पत्नी, बच्चो और माता-पिता को यह अधिकार देता है। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए “हिंदू अडॉप्शन एंड मेंटेनेंस एक्ट” की धारा 20 भी मेंटेनन्स का प्रावधान करता है।

मेंटेनेंस कितना मिलता है यानि मेंटेन्स की राशि कितनी होती है ?

                  कोर्ट मेंटेनेंस के लिए कई चीजों, जैसे कि देने वाले की हैसियत, लेने वाले की हैसियत और जरूरत, दोनों पक्षो के रहन-सहन के स्तर में अंतर, इत्यादि देख कर ही मेंटेनेंस के लिए राशि तय करता है। जैसे कि बच्चों के लिए उसके पढ़ाई-लिखाई, और बुजुर्गों के लिए मेडिकल एक्सपेनसेज आदि को भी ध्यान में रखा जाता है।

           यह राशि एक ही बार में, या प्रति महीने दिया जा सकता है। एक बार मेंटेनेंस का अमाउंट कोर्ट द्वारा तय हो जाने के बाद अगर परिस्थिति में बदलाव होता है तो इसमें भी बदलाव किया जा सकता है अर्थात यह अमाउंट घटाया या बढ़ाया जा सकता है । जैसे देने वाले की इनकम अगर बढ़ जाए तो इसे बढ़ाया जा सकता है, और अगर उसकी नौकरी छूट जाए, या अन्य किसी कारण से इंकम नहीं रहे, तो इसे घटाया जा सकता है।

इन कानूनों के तहत मेंटेनेंस पाने के लिए क्या करना चाहिए ?

        इसके लिए एक पिटीशन फैमिली कोर्ट में देना चाहिए। इसमें जिस व्यक्ति से आप मेंटेनेंस मांग रहे हैं, उसके इनकम और प्रॉपर्टी का डीटेल तथा अपने खर्चे का डीटेल जरूर लिखिए। कोर्ट सुनवाई के बाद मेंटेनेंस की राशि और देने का तरीका तय करता है । जब तक फाइनल डिसीजन नहीं हो जाता तब तक के लिए कोर्ट इनेटेरीम मेंटेनेंस यानि अन्तरिम खर्चा का ऑर्डर दे सकता है। यानि केस चलने के दौरान भी आपको मेंटेनेंस मिल सकता है।

Leave a Comment